Tehri : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री खट्टर ने किया टिहरी बांध का निरीक्षण, कहा-उर्जा देने में बांध का बड़ा योगदान

News Khabar Express

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टिहरी बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन पीएसपी (पम्प स्टोरेज प्लांट) परियोजना की प्रगति पूछी। कहा कि राष्ट्र को उर्जा और जल, सिंचाई के क्षेत्र में देश के लिए टिहरी बांध का महत्वपूर्ण योगदान है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएसपी बनने से टिहरी बांध अपनी सम्पूर्ण क्षमता 2400 मेगावाट विधुत उत्पाद शुरू कर देगा। टीएचडीसी ने सीएमडी आरके विश्नोई, निदेशक (तकनीक) भूपेंद्र गुप्ता, निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह, अधिशासी निदेशक टिहरी परियोजना एलपी जोशी ने बताया कि पीएसपी प्रोजेक्ट के सिविल कार्य लगभग पूरे हो गए हैं

परियोजना की पहली दो यूनिट (250*2=500 मेगावाट) की कमीशनिंग अगस्त माह में होने की संभावना है। 1000 मेगावाट की पीएसपी परियोजना देश के पहली परियोजना है जो पानी को रिवर्स कर विद्युत उत्पादन करेगी।

Next Post

उत्तराखंड में मंगलौर में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन की रैली में पथराव, कई लोग घायल

मंगलौर में हाल ही में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक काजी निजामुद्दीन की एक रैली के दौरान पथराव की घटना ने शहर में तनाव पैदा कर दिया। इस पथराव में कई लोग घायल हुए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मंगलौर पुलिस से ठोस कार्रवाई की […]

You May Like