मौसम और कोरोना के बढ़ते प्रकोप कारण नौ जनवरी को प्रधानमंत्री की लखनऊ रैली निरस्त

News Khabar Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ जनवरी को लखनऊ में होने वाली चुनावी रैली निरस्त की जा सकती है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी और कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण यह निर्णय लिया जा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि आठ और नौ जनवरी को प्रदेश में तेज बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है।

 

उधर, कांग्रेस हाईकमान ने निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पार्टी मैराथन दौड़ या कोई बड़ी रैली का आयोजन नहीं करेगी। कार्यकर्ता छोटे-छोटे आयोजनों के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्टी की रीति-नीति को आम मतदाताओं तक पहुंचाएंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर पर्चा वितरण करेंगे और कांग्रेस की घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। कांग्रेस किसी बड़ी रैली का आयोजन नहीं करेगी।

 

उत्तर प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को कोविड के 992 नए मरीज मिले। एक दिन पहले सोमवार को यहां 552 नए मरीज मिले थे। प्रदेश में अब 3173 एक्टिव मरीज हैं। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 174 मरीज गाजियाबाद में मिले। वहीं गौतमबुद्ध नगर में 165 मरीज मिले हैं। लखनऊ में 146 व मेरठ में 102 केस मिले।

Next Post

उत्तराखण्ड को ब्राण्ड मॉडल बनाने का हमारा प्रयास- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सांय मुख्यमंत्री आवास में वर्चुअल रोजगार एवं उद्यमिता संवाद आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड बोधिसत्व विचार श्रृंखला की पांचवी संगोष्ठी को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोधिसत्व विचार श्रृंखला की रोजगार एवं उद्यमिता संवाद संगोष्ठी में तकनीकी दक्षता प्राप्त कर रहे छात्रों एवं विषय […]

You May Like