उत्तरकाशी के गंगनानी में एक नेपाली व्यक्ति जंगल गया, लेकिन पत्थरों के बीच फंस गया। जब वह वापस नहीं लाैटा तो साथियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर खोजबीन की और उसे वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस को सूचना मिली की एक नेपाली व्यक्ति गोरखा बहादुर उर्फ तिलक जंगल में लकड़ी लेने गया था, लेकिन वापस नहीं आया। इस पर पुलिस ने नेपालियों को साथ लेकर और आपदा स्वयं सेवक राजेश रावत के साथ जंगल में गए। जहां देर रात एक नेपाली पत्थरों के बीच में गिरा हुआ मिला। वह बेहोशी की हालत में था।
घायल को गंगनानी में तैनात पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई हरिमोहन और उनके साथी उठाकर नेपालियों के आवास तक लेकर गए। इसके बाद एएसआई हरिमोहन अपनी गाड़ी से घायल को भटवाड़ी अस्पातल ले गए। युवक का इलाज चल रह है।