एमडीडीए के नाम पर भी वसूली कर रहे दो हुए गिरफ्तार युवक

News Khabar Express

देहरादून राजधानी में अब एमडीडीए के नाम पर भी वसूली शुरु हो गई है। मकान बना रहे लोगो को डरा धमकाकर वसूली करने वाले दो युवकों को लोगो ने पकडकर पुलिस को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक सहत्रधारा रोड पर एक निर्माणाधीन भवन पर कल तीन युवक पंहुचे थे। मकान निर्माण कर रहे लोगो को स्वयं युवको ने एमडीडीए में कार्यरत होने का परिचय देते हुये निर्माण को अवैध बताते हुये एक लाख रूपये की मांग कर दी, घबराये लोगो ने 20 हजार रूपये फौरन दे दिये ज्बकि आज 30 हजार रूपये लेने गये दोनो युवकों को स्थानीय लोगो ने दबोचते हुये पुलिस को सौंप दिया है। पीडित लोगो ने कल जब एमडीडीए में वसूली करने आये लोगो की जानकारी की तो पता चला की ऐसा कोई व्यक्ति एमडीडीए में तैनात नही है। थाना प्रभारी रायपुर अमरजीत सिंह ने बताया है कि आरोपियों को चौकी लाया गया है। इनके विरूद्ध पीडित पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर ठोस कार्रवाई की जायेगी,,,।

Next Post

CM धामी ने विधानसभा क्षेत्र झबरेडा में 13 योजनाओं का लोकार्पण तथा 121 योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र झबरेडा मण्डी परिसर में कृषि विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित रबी कृषक महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने 13 योजनाओं का लोकार्पण तथा 121 योजनाओं का शिलान्यास किया मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के […]

You May Like