चारधाम यात्रा में यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब दो फेरे और लगाएगी समर स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे मुरादाबाद मंडल ने समर स्पेशल ट्रेन के दो अतिरिक्त फेरे शुरू किए हैं। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार, गाड़ी संख्या 06226 योगनगरी ऋषिकेश से हुबली स्पेशल ट्रेन पहले दो मई, नौ मई, 16 मई, 23 मई और 30 मई को चलने वाली थी।

लेकिन अब रेलवे द्वारा इस ट्रेन के दो अतिरिक्त फेरे निर्धारित किए गए हैं, जो 06 और 13 जून को होंगे। यह ट्रेन शाम 5:55 बजे योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 5:30 बजे हुबली पहुंचेगी।

इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही तीर्थयात्रियों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यात्रा के पहले पांच दिनों में, पिछले वर्ष की तुलना में तीर्थयात्रियों की संख्या 1.15 लाख अधिक रही है। यात्रियों के इस उत्साह को देखते हुए प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि इस बार यात्रा एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेगी।

Next Post

केदारनाथ में एक दिन में ठहर सकते हैं 12 हजार यात्री, होटल के साथ टेंट की भी है सुविधा

केदारनाथ में एक दिन में 12 हजार यात्रियों के प्रवास की व्यवस्था की गई है। गढ़वाल मंडल विकास निगम, तीर्थपुरोहित व हक-हकूकधारियों के साथ ही निजी लोगों के द्वारा भी यहां यात्रियों के रात्रि प्रवास के लिए इंतजाम किए गए हैं। धाम में 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये […]

You May Like